DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शाहजहांपुर में हिस्ट्रीशीटर पर हमला, VIDEO:दोनों पक्षों ने मारपीट और लूट का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर में एक हिस्ट्रीशीटर पर हमले का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुराना विवाद है। हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह के पिता तहरीर देकर आरोप लगाया कि संतोष सोमवार दोपहर बैंक से 1 लाख 84 हजार रुपए निकालने के बाद जब वह बाइपास की ओर जा रहा था, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। टाउनशिप के पास उसकी कार को ओवरटेक कर रोका गया। संतोष सिंह के पिता के अनुसार, हमलावरों ने उसे कार से खींच लिया और असलहों से मारपीट की, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोटें आईं। संतोष सिंह के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों ने कार में रखे 1 लाख 84 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद वे संतोष सिंह को कार में डालकर ले जाने लगे, लेकिन राहगीरों के ललकारने पर वह उनके चंगुल से छूट गया। तहरीर में यह भी आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उस पर फायर भी किया गया, हालांकि गोली नहीं लगी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि वह हरदोई रोड पर स्थित एक भट्ठे से डीजल के 1 लाख रुपए का भुगतान लेकर वापस आ रहे थे। तभी एक लाल रंग की कार ने उनका पीछा किया और रास्ते में रोक लिया। आरोप के मुताबिक, गाड़ी से हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह और उसके तीन साथी उतरे और लूटपाट के इरादे से उनसे छीना-झपटी करने लगे। उन्होंने तुरंत पेट्रोल पंप पर फोन कर सूचना दी, जिसके बाद कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह बचाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 31 अगस्त को दूसरे पक्ष के शरद कुमार सिंह ने खुद पर जानलेवा हमला करने के संबंध में संतोष सिंह समेत मोहन अवस्थी, अजमेरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है। मामले की जांच कराई जा रही है। संतोष सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उससे पूछताछ की गई है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


https://ift.tt/n7BykIb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *