शाहजहांपुर में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने ‘रामपुरी जायका’ नामक एक रेस्टोरेंट के नाम में ‘राम’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई। मंगलवार देर रात संगठन के सदस्य रेस्टोरेंट पहुंचे और मालिक से नाम हटाने की मांग की। उनका कहना था कि राम के नाम पर मांसाहार की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के बंगश मोहल्ले में मुख्य सड़क पर स्थित ‘रामपुरी जायका’ रेस्टोरेंट में हुई। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने रेस्टोरेंट मालिक से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे राम के नाम का उपयोग मांस बेचने के लिए न करें। विरोध के दौरान संगठन के सदस्यों ने पुलिस को भी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, थाने में इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। विरोध के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने नाम के आगे से ‘राम’ शब्द हटा दिया। विरोध के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पदाधिकारी मालिक से यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि नाम अगले दिन तक हट जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यह पहली और आखिरी बार समझाया जा रहा है, और राम का नाम हटाकर कुछ भी बेचने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। एक पदाधिकारी ने मालिक से हाथ जोड़कर कहा कि संगठन के अन्य सदस्य बहुत नाराज थे, लेकिन उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से बात करने का फैसला किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नाम नहीं हटाया गया तो कोई लड़का पत्थर मारकर उसे हटा देगा। वहीं रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को बताया कि वह रामपुर के रहने वाले हैं ।इसलिए उन्होंने रेस्टोरेंट का नाम रामपुर जिले के नाम पर रामपुरी जाएका के नाम से रख दिया था। हालांकि उन्होंने उसको हटा दिया। तीसरे पदाधिकारी ने कहा कि अब जब आपका होटल खुले ये तो नाम नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप अपने नाम से रख लीजिए या किसी भी नाम से रख लीजिए, लेकिन कल तक हट जाना चाहिए। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि हिंदूवादी संगठन की तरफ से नाम को लेकर आपत्ति की गई थी। मालिक ने उस नाम को हटा दिया है। अभी तक लिखित शिकायत नही मिली है।
https://ift.tt/pB95CtF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply