शाहजहांपुर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी खुद सड़क पर उतर आए। स्कूलों की छुट्टी के समय एसपी ने कई शिक्षण संस्थानों के बाहर निरीक्षण किया और शोहदों की तलाश की। इस दौरान स्कूलों के बाहर दुकानों पर खड़े युवकों से पूछताछ की गई और पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए। दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज के बाहर पिछले कुछ समय से छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही थीं। एक बार इसी स्कूल के बाहर नाबालिग द्वारा स्टंट करते हुए छात्राओं को डराने का वीडियो भी वायरल हुआ था। शिकायतों के बाद एसपी राजेश द्विवेदी खुद स्कूल की छुट्टी से कुछ देर पहले कॉलेज गेट पर पहुंच गए। चाट की दुकान पर नाराज हुए SP, हटाने के निर्देश एसपी ने स्कूल गेट के पास लगी चाट की दुकान देखकर नाराजगी जताई और तत्काल दुकान हटाने के निर्देश दिए। पास ही दूसरी दुकान पर कई युवक चाट खाते दिखे, जिनसे एसपी ने पूछताछ की और वहां आने का कारण पूछा। एसपी ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। एक दुकान का कैमरा केवल मिठाई की ट्रे को कवर कर रहा था, जिस पर एसपी ने नाराजगी जताई और कैमरे का रुख तुरंत सड़क की ओर करने के निर्देश दिए, ताकि संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड हो सकें। रोजाना CCTV फुटेज चेक करने के निर्देश आर्य महिला इंटर कॉलेज के पिछले गेट तक पहुंचकर एसपी ने निर्देश दिए कि स्कूलों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की रोजाना कम से कम एक घंटे की रिकॉर्डिंग जरूर चेक की जाए। इस दौरान एक महिला ने एसपी से मिलकर छात्राओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों पर आभार जताया।
नेशनल स्कूल के पास चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार इसके बाद एसपी पुलिस बल के साथ नेशनल स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल गेट के सामने लगी दुकान और सीसीटीवी को चेक करने के निर्देश दिए गए। समय पर मौके पर न पहुंचने पर अंजान चौकी इंचार्ज को एसपी ने फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि स्कूल छुट्टी के समय पुलिस की गश्त अनिवार्य होनी चाहिए। छात्राओं से सीधे पूछे सवाल, भरोसा दिलाया एसपी ने नेशनल स्कूल के अंदर जाकर कक्षाओं में छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि स्कूल आते-जाते समय कोई उन्हें परेशान तो नहीं करता। एसपी ने कहा कि यदि कोई भी युवक परेशान करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे जिले में चल रहा अभियान एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूल छुट्टी के समय निरीक्षण कराया गया है। चाट के ठेलों और स्कूलों के आसपास जुटने वाली भीड़ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। खासतौर पर छुट्टी के समय बेवजह घूमने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ZokbAaC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply