शाहजहांपुर में शादी से दो महीने पहले एक युवक के पिता ने दहेज में 10 लाख रुपये अतिरिक्त मांगने के बाद शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि बेटे को नौकरी मिलने के बाद यह मांग बढ़ाई गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के एक गांव से संबंधित है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी थाना कांट क्षेत्र के बवक्करपुर निवासी जितिन उर्फ सिशांक सिंह से तय की थी। 25 अगस्त 2024 को एक मंदिर में गोद भराई की रस्म पूरी की गई थी। तिलक की तारीख 2 फरवरी 2026 तय हुई थी, और शादी 7 फरवरी को होना थी। दूल्हे के पिता ने शुरुआत में 12 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। गोद भराई की रस्म में 2 लाख रुपये नकद और दूल्हे को एक अंगूठी दी गई थी। तिलक में 5 लाख रुपये नकद देना तय हुआ था। पीड़ित पिता ने बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये में मैरिज हॉल और 50 हजार रुपये में हलवाई भी तय कर दिया था। इन दोनों सेवाओं के लिए उन्होंने अग्रिम भुगतान भी कर दिया था। हालांकि, 8 दिसंबर को दूल्हे के पिता ने फोन कर शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को नौकरी मिल गई है और अब वे शादी नहीं करेंगे। आरोप है कि उन्होंने दहेज की राशि में 10 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
https://ift.tt/IpW3hCP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply