शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र के नारायणपुर बैजू इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत में गमछे से लटकता शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब मृतक की पहचान और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शव एक पेड़ से करीब बीस फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था, जिसे नीचे उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस व्यक्ति को पहले भी क्षेत्र में घूमते देखा था, लेकिन कोई उसका नाम नहीं जानता था। ग्रामीणों ने ही सबसे पहले शव को लटका हुआ देखा और इसकी सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/MXH0ZwQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply