शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से बन रहे धार्मिक स्थलों को रोकने की मांग की। विहिप ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कहा गया कि जनपद की मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज प्रशासन द्वारा पहले कम कराई गई थी। हालांकि, कुछ समय बाद से यह आवाज फिर से तेज गति से संचालित की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक समुदाय द्वारा लगातार अवैध रूप से धार्मिक स्थलों का निर्माण और विस्तारीकरण किया जा रहा है। विहिप की मांगों में धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर की आवाज कम करना शामिल है, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अवैध धार्मिक स्थलों के विस्तारीकरण को तत्काल रोकने और सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त, अंटा चौराहे पर सरकारी नाले के ऊपर बनी अवैध दुकानों को हटाकर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही गई। पदाधिकारियों ने जनपद में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझे के कारण कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। विहिप ने शासन की मंशा के अनुरूप जिले में अवैध प्रवासी/घुमंतू बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को चिन्हित कर वापस भेजने की भी अपील की। उन्होंने प्रशासन से शासन के आदेशों का कठोरता से पालन कराने और अवैध निर्माण को सरकारी भूमि से ध्वस्त करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर,विभाग मंत्री अशनील सिंह,प्रांत सह संयोजक प्रियम चौहान,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,राहुल कनौजिया,प्रान्त मिलन प्रमुख हरीश,प्रदीप प्रजापति,विभाग सह संयोजक अंकित मिश्रा,श्रीओम गुप्ता,संयोजक हर्षित गुप्ता,दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका प्रीति शुक्ला,सरिता प्रचार प्रमुख अनुभव गुप्ता,मीनाक्षी पाठक,भीम प्रकाश गौतम,विकास प्रजापति, कुनाल राठौर,ऋषभ गुप्ता,अनुज, मोहित,विशाल,विमलेश, गुप्ता,अभिजीत,अमन,आशीष वर्मा,विशाल,प्रशांत गुप्ता,शिव कुमार,सूरज,आयुष,कीर्तिमान गुप्ता,अजीत,आदर्श,छोटेलाल वर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/J0qsvxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply