शाहजहांपुर में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब तीस साल बताई जा रही है। सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटवाया। यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के टाउनहॉल पुल के पास देर शाम हुई। वहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने सदर बाजार पुलिस और जीआरपी को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले शव को ट्रैक से हटाया। उसके कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ट्रेन से गिरा या उसने खुदकुशी की है। सदर थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि एक युवक ट्रेन से कटा है, जिसकी उम्र लगभग तीस साल लग रही है। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/DWP1vFx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply