शाहजहांपुर में मंगलवार रात मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर एक बुलेट मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस हादसे में बुलेट पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना बाराकला चौकी क्षेत्र थाना कलान क्षेत्र में हुई। मृतकों की पहचान उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम उदैया नगला निवासी 23 वर्षीय बन्टू उर्फ अर्जुन पुत्र पेशकार और ग्राम नूरपुर निवासी 22 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय मनोज बधैया नगला, जनपद कासगंज का रहने वाला है। ये तीनों बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुलेट को मारी टक्कर हादसा मंगलवार रात करीब आठ बजे मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर ढाबा फैक्ट्री से आगे बाराकला पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी उसावां ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया। मृतकों के परिवार में शोक का माहौल जिला अस्पताल बदायूं पहुंचने पर डॉक्टरों ने बन्टू उर्फ अर्जुन और दिनेश को मृत घोषित कर दिया। मनोज का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिवारों में शोक का माहौल है। घायलों को रात चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस से सीएससी उसावा भेज दिए थे
https://ift.tt/8GgknuR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply