शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र के नाहिल गांव में एक सांप ने सड़क पर आवाजाही रोक दी। करीब आधे घंटे तक सांप सड़क के बीचो-बीच फन फैलाकर बैठा रहा, जिससे दोनों ओर से आ रहे ग्रामीण और वाहन रुक गए। यह घटना तब हुई जब लगभग पांच फुट लंबा एक सांप खेतों से निकलकर गांव की सड़क पर आ गया। सांप सड़क के बीच में बैठ गया और अपना फन फैलाकर इधर-उधर देखने लगा। किसी ग्रामीण ने भी सांप के पास से गुजरने की हिम्मत नहीं जुटाई। सड़क पर सांप को देखकर लोग रुक गए और वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान कई ग्रामीणों ने सांप का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सांप भी सड़क पर घूमता रहा, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांप को सड़क पर बैठा और लोगों को उसे फिल्माते हुए देखा जा सकता है। लगभग आधे घंटे तक सड़क पर रहने के बाद सांप वापस खेतों की ओर चला गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खेतों में काम करते समय अधिक सावधानी बरतने की बात कही है, क्योंकि उनका मानना है कि सांप खेतों में ही है और कभी भी किसी को डस सकता है।
https://ift.tt/IYWOpuQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply