शाहजहांपुर में देर रात एक आठ साल के बच्चे के अपहरण के प्रयास के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात महिला को पकड़ लिया। लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र के जमदग्निनगर मोहल्ले में रात करीब दस बजे हुई। श्यामा चरण राठौर का आठ वर्षीय बेटा अनिकेत राठौर अपने मकान के बाहर खड़ा था। आरोप है कि इसी दौरान एक महिला वहां आई और उसने बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया। बच्चे ने खुद को बचाने के लिए पास के एक बिजली के खंभे को कसकर पकड़ लिया और जोर से चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनकर परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को घेर लिया और उससे पूछताछ शुरू की। हालांकि, महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पाई। पुलिस उसे थाने ले गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को महिला मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हुई। उसकी पहचान सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है और पुलिस उसके परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस महिला को पहले कभी क्षेत्र में नहीं देखा था। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्चे को ले जाने या अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। उसके परिवार से संपर्क करने के प्रयास जारी हैं।
https://ift.tt/ApGsVKg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply