शाहजहांपुर पुलिस ने देर रात ‘ऑपरेशन तलाश’ अभियान शुरू किया। इस दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली। हालांकि, अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने की अपील की है। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद शाहजहांपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सिटी देवेंद्र सिंह और सीओ पंकज पंत ने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पहुंचकर ‘ऑपरेशन तलाश’ का नेतृत्व किया। अभियान के तहत सड़कों पर कारों को रोककर तलाशी ली गई। दोपहिया वाहन चालकों की भी जांच की गई, यह सुनिश्चित किया गया कि कोई शराब पीकर वाहन न चला रहा हो। इसके बाद विभिन्न चौराहों पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की। एसपी के निर्देश पर यह अभियान पूरे जिले में एक साथ शुरू किया गया, जो देर रात तक जारी रहा। पुलिस ने जनता से संवाद कर अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसका उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोकना है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि ‘ऑपरेशन तलाश’ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/tFxMBK9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply