शाहजहांपुर में एक नहर से शराब के सैकड़ों पाउच बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने रोजा क्षेत्र की एक नहर में पानी में बहते हुए शराब के पाउच देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से इन पाउच को नहर से बाहर निकाला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बरामद किए गए पाउच की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। पुलिस ने सभी पाउच को दो बोरों में भरकर अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को आशंका है कि इन पाउच का संबंध 19 दिसंबर को हुई एक शराब भट्टी में चोरी से हो सकता है। दरअसल, 19 दिसंबर को थाना रोजा क्षेत्र के मुकरमपुर गांव में स्थित एक शराब भट्टी में चोरी हुई थी। चोर नकदी के साथ-साथ शराब के पाउच की पेटियां भी चुरा ले गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही थीं। अब नहर से शराब के पाउच मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच में और तेजी ला दी है। पुलिस नहर के आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/Zyewzq8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply