शाहजहांपुर में एक धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदूवादी संगठन ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया और दीवारें हटाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।संगठन का आरोप है कि एक साल पहले भी इसी स्थान पर धार्मिक स्थल का रूप देकर निर्माण शुरू किया गया था, जिसे तब रोक दिया गया था। अब फिर से उसका लिंटर खोलने का प्रयास किया जा रहा था। यह मामला थाना पुवायां क्षेत्र के मरेना गांव का है। सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए। शुक्रवार सुबह हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद एसडीएम चित्रा निर्बल, सीओ प्रवीण मलिक और पुवायां कोतवाल रवि करन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। विवाद बढ़ता देख, सीओ ने बंडा और सिंधौली पुलिस को भी बुला लिया। राजेश अवस्थी ने एसडीएम को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा गया, तो मंगलवार को उसी स्थान पर सुंदरकांड पाठ के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन पर डाली। सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने बताया कि उन्हें धार्मिक स्थल के निर्माण की सूचना मिली थी। उन्होंने पुष्टि की कि वर्ष 2024 में एक स्ट्रक्चर पर रोक लगाई गई थी।आज दोनो पक्षों में समझौता हुआ है कि जो पहले से व्यवस्था थी वही रहेगी।
https://ift.tt/LvHK0PN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply