शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दस प्रभारी निरीक्षकों का तबादला किया है। इन तबादलों में एक निरीक्षक का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात एक निरीक्षक को थाने का प्रभार सौंपा गया है। जैतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी का गैर जनपद तबादला हुआ है। इस कारण उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। उनके स्थान पर मदनापुर थाने के अपराध निरीक्षक प्रिंस शर्मा को जैतीपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में, खुटार थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार को परौर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी अवधेश कुमार सिंह को कटरा थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, और आईजीआरएस प्रभारी शिवदीन को कलान थाने भेजा गया है। कटरा प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर को तिलहर थाने स्थानांतरित किया गया है, जबकि तिलहर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ भेजा गया है। कलान प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र को आईजीआरएस प्रभारी बनाया गया है। परौर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात श्यामवीर सिंह को खुटार थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इन तबादलों को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/4gsvyAn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply