शाहजहांपुर में विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूरा करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपने आवास पर ‘बीएलओ संग हाई टी विद डीएम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के साथ सेल्फी ली और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। यह कार्यक्रम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी ने उन सभी बीएलओ को आमंत्रित किया, जिन्होंने अपने कार्य को 100 प्रतिशत पूर्ण किया था। जिलाधिकारी ने घोषणा की कि 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले 20 बीएलओ का चयन 1 दिसंबर को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इन चयनित बीएलओ को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को गणना प्रपत्रों के 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के लिए बधाई भी दी। धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे मैपिंग कार्य को भी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत) मतदाताओं की नियमित जांच-पड़ताल पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास और टीमवर्क से ही जिले की रैंकिंग बेहतर हुई है। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/PQbYwUg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply