शाहजहांपुर में बीती रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बदायूं के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। तीसरा घायल युवक का अस्पताल में इलाज जल रहा है। यह हादसा थाना कलान क्षेत्र के बाराकला पुलिस चौकी के अंतर्गत मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर रात करीब 9 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बदायूं रेफर कर दिया गया। रात में इलाज के दौरान 23 वर्षीय अर्जुन उर्फ बंटू और 22 वर्षीय दिनेश की मौत हो गई। मृतक अर्जुन उर्फ बंटू बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के उदैया नगला का निवासी था, जबकि दिनेश नूरपुर, बदायूं का रहने वाला था। घायल युवक की पहचान कासगंज निवासी मनोज के रूप में हुई है, जिसका बदायूं के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों और घायल की पहचान कर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजन बदायूं के अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस ने फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों का आपस में क्या संबंध था और वे कहां जा रहे थे। कलान थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक की टक्कर हुई है। तीनों बाइक सवार बदायूं से आ रहे थे। घायलों को बदायूं के अस्पताल भेजा । वहां दो युवकों की मौत हो गई। एक घायल है।
https://ift.tt/FKAN6f1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply