शाहजहांपुर में एक निजी स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह विवाद पेपर को लेकर हुई छींटाकशी के बाद शुरू हुआ। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले में चार छात्रों को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। यह घटना शनिवार दोपहर थाना रोजा क्षेत्र के रेती स्थित एक निजी स्कूल के बाहर हुई। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र स्कूल से बाहर आ रहे थे, तभी एक छात्र ने दूसरे छात्र के पेपर को लेकर टिप्पणी कर दी। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों छात्रों के पक्ष से अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सड़क पर ही दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों ने एक-दूसरे को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे मारे। वायरल वीडियो में एक छात्र दूसरे छात्र के पीछे ईंट लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, दूसरे पक्ष के छात्रों ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और फिर मारपीट की। यह झड़प करीब दस मिनट तक चली। मारपीट का यह वीडियो 1 मिनट 29 सेकंड का है। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला रोजा थाने तक पहुंच गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों के चार छात्रों को चोटें आई हैं। उनका मेडिकल कराया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि मारपीट एक पेपर को लेकर हुई छींटाकशी के कारण हुई थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/H5qPkFQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply