शाहजहांपुर में हिंदूवादी संगठनों ने एक मकान में चल रही चंगाई सभा का भंडाफोड़ किया है। आरोप है कि इस सभा में हिंदू समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म में शामिल किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। यह घटना रोजा थाना क्षेत्र की कैलाशनगर कॉलोनी में हुई, जहां एक मकान में चंगाई सभा चल रही थी। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मकान के अंदर करीब 200 लोग मौजूद थे और ईसाई धर्म से संबंधित प्रार्थनाएं की जा रही थीं। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जब पूछताछ करने की कोशिश की, तो मकान में मौजूद लोगों से उनकी बहस हो गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही कई महिलाएं मकान से चली गईं। सिंगरहा गांव निवासी अशनील सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभा में हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहे जा रहे थे और हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट का प्रयास किया गया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि हिंदू धर्म के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए रुपए और विवाह कराने का लालच दिया जा रहा था। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि चंगाई सभा की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। अशनील सिंह की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि शाहजहांपुर में पुलिस पहले भी लगभग आधा दर्जन चंगाई सभाओं का भंडाफोड़ कर चुकी है। इन मामलों की जांच में बड़े स्तर पर फंडिंग के खुलासे भी हुए हैं। पुलिस इस मामले में भी गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/osKfu8j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply