शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और प्रशासनिक दक्षता के लिए सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हुई। उन्हें कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, अपराध नियंत्रण और जनहितकारी पुलिसिंग में उनके निरंतर प्रभावी योगदान के लिए विभागीय मान्यता मिली है। राजेश द्विवेदी 22 मार्च 2025 से शाहजहांपुर में तैनात हैं, जहां उन्होंने अनुशासन और नेतृत्व क्षमता से पुलिसिंग को नई दिशा दी है। इससे पहले, उन्होंने महाकुंभ के दौरान मेला अधिकारी के रूप में सुरक्षा प्रबंधन और प्रशासनिक संचालन का जिम्मा कुशलता से संभाला था। भीड़ प्रबंधन, शांति व्यवस्था और समन्वित पुलिसिंग में उनकी भूमिका को सराहनीय माना गया था। बरेली स्थित जोन कार्यालय में एक पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इस समारोह की अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, रमित शर्मा ने की। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, अजय कुमार साहनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान, राजेश द्विवेदी के कंधों पर रैंक प्रतीक चिन्ह (स्टार) और कॉलर बैंड लगाकर उन्हें औपचारिक रूप से पदोन्नति प्रदान की गई। अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन ने राजेश द्विवेदी को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में, अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राजेश द्विवेदी ने अपने सेवाकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा, अनुशासन और प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर में पुलिसिंग के स्तर में निरंतर सुधार हुआ है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने भी राजेश द्विवेदी को पदोन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी पूरी निष्ठा, पेशेवर दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग की छवि को और सशक्त बनाएंगे। राजेश द्विवेदी को पुलिस वीरता पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।
https://ift.tt/f3wi47g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply