देवरिया। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा शालिनी सिंह को ‘प्रेरणा’ कार्यक्रम के तहत गुजरात भ्रमण और सम्मान का अवसर मिला है। विद्यालय, जनपद और मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उन्हें इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है। शालिनी सिंह ने विद्यालय से लेकर जनपद और मंडल स्तर तक आयोजित विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक और विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रमों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। उनकी वैज्ञानिक सोच, प्रस्तुति कौशल और आत्मविश्वास ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें ‘प्रेरणा’ कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों की शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना है। 4 तस्वीरें देखिए… छात्रा की इस उपलब्धि पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया का समस्त विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। शिक्षकों ने बताया कि शालिनी सिंह शुरू से ही अनुशासित, परिश्रमी और नवाचार में रुचि रखने वाली छात्रा रही हैं। उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। आज दिनांक 17 दिसंबर को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय प्रशासन द्वारा कुमारी शालिनी सिंह को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने छात्रा की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थी ही विद्यालय और जिले का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हैं। विद्यालय परिवार ने कुमारी शालिनी सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह आगे भी इसी प्रकार शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूकर समाज के लिए प्रेरणा बनेंगी।
https://ift.tt/dpDc4Yh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply