संभल हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता शारिक साठा के खिलाफ पुलिस एक से दो दिन के भीतर परमानेंट नॉन-बेलेबल वारंट (NBW) जारी कराएगी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने दावा किया है कि रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उसे दुबई या कहीं से भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में अयान, बिलाल, नईम और कैफ की हत्या करने तथा हिंसा में शामिल भीड़ को विदेशी हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में मुल्ला अफरोज, वारिस और गुलाम नबी को जेल भेजा है। मुल्ला अफरोज पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शारिक साठा देश का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर है, जो प्रतिवर्ष 300 से अधिक गाड़ियां चुराता है। उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसपी ने आगे बताया कि शारिक साठा के खिलाफ एक-दो दिन के अंदर परमानेंट NBW जारी किया जाएगा, जिसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराया जाएगा। इसका उद्देश्य उसे दुबई या किसी भी अन्य स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेजना है। एसपी बिश्नोई ने संभल को एक अतिसंवेदनशील जनपद बताया। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों को जरूरत से ज्यादा बढ़ावा मिला था, जिनके ‘दिमाग ठीक करने’ का काम पुलिस ने किया है। उन्होंने जोर दिया कि कानून व्यवस्था और कानून के प्रति सम्मान हर व्यक्ति के मन में होना चाहिए। पुलिस ने इसी भावना को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास किया है। एसपी ने उम्मीद जताई कि हर व्यक्ति यह समझता है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कानून का सम्मान करेगा, संभल पुलिस और प्रशासन उसका भी सम्मान करेगा, लेकिन जो कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, उसे शत-प्रतिशत सजा मिलेगी। फरार गैंगस्टर शारिक साठा वर्ष 2020 में दिल्ली की जेल से रिहा हुआ था। इसके बाद उसने फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर दुबई चला गया। दिल्ली पुलिस सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तलाश में है। इसी कारण पिछले कुछ महीनों से थाना नखासा के हिंदूपुरा खेड़ा स्थित उसके मकान पर ताला लगा हुआ है।
https://ift.tt/eO2BuDv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply