शामली में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (SPEL) के तीसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारियों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है। सदर कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि SPEL के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और कानून के प्रति सम्मान विकसित होगा। यह प्रशिक्षण छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से परिचित कराकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को पुलिस विभाग की कार्यशैली, यातायात नियमों, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और सामुदायिक पुलिसिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षकों द्वारा विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सोमेश शुक्ला, क्षेत्राधिकारी अपेक्षा सिंह, कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ. अर्शी खान, सहायक नोडल अधिकारी संजीव भटनागर और साइबर थाना प्रभारी सीमा शर्मा सहित कई शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
https://ift.tt/ImUZScg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply