शामली की कांधला थाना पुलिस ने देर रात एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था।पकड़ा गया आरोपी सुशील पुत्र रोहताश है, जो शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधेव का निवासी है। वह आदर्श मंडी और कांधला थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। शामली पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, कई जिंदा कारतूस और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच-पड़ताल कर रही है।
https://ift.tt/xQUr7bq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply