शामली जनपद की आदर्श मंडी थाना पुलिस ने बनत स्थित सरकारी अस्पताल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुआ शत-प्रतिशत सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक फिजियोथैरेपिस्ट है, जिसने अपनी कई गर्लफ्रेंड्स के शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी एक फिजियोथैरेपिस्ट है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले चार साल से गांव में ही फिजियोथैरेपी सेंटर चला रहा था और प्रतिदिन लगभग तीन से चार हजार रुपये कमाता था। इसके बावजूद, अपनी गर्लफ्रेंड्स के महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने अपने गांव के एक साथी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। सीसीटीवी के आधार पर हुई गिरफ्तारी यह मामला शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत के पास स्थित सरकारी अस्पताल का है। करीब दो हफ्ते पहले अज्ञात चोरों ने अस्पताल से समस्त उपकरण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था। फार्मासिस्ट की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी की गाड़ी की पहचान की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सरकारी अस्पताल से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। इसके अतिरिक्त, आरोपी के मोबाइल फोन से कई महिलाओं और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/tSn1wXo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply