शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक युवक पर हमला कर उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की पहचान शामली के मोहल्ला आजाद चौक निवासी प्रिंस पुत्र करण सिंह के रूप में हुई है। प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसने इस मामले में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रिंस के अनुसार, मनिहारान मस्जिद गणेश चौक निवासी अथर पुत्र अकबर और उसका परिवार उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अथर और उसके साथियों ने उसे कई बार बीच रास्ते में रोककर गाली-गलौज और अभद्रता की है। पीड़ित ने यह भी बताया कि पहले भी उनके बीच कई बार विवाद हुए थे, जिन्हें कुछ गणमान्य लोगों ने समझौता कराकर सुलझाया था। हालांकि, ताजा घटना में आरोपियों ने उसे फिर से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
https://ift.tt/afILNvQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply