कांधला थाना क्षेत्र के नानूपुरी गांव में मंगलवार को 30 वर्षीय महिला रितु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, नानूपुरी निवासी ओमबीर काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। उनकी पत्नी रितु (30) परिजनों के साथ घर पर थी। मंगलवार को अचानक रितु की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर शव की जांच-पड़ताल की और आवश्यक नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में चर्चा है कि महिला ने घरेलू कलह के चलते किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। इस संबंध में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ih9gXjt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply