शामली जनपद में पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात गोतस्कर शरीफ और साहिल गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया है। यह मुठभेड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालखा के फ्लाईओवर के पास हुई। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी एक पुराने मामले में वांछित थे। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुमित शुक्ला ने बताया कि शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में एक थ्री-व्हीलर वाहन से प्रतिबंधित पशु गोवंश के मांस के साथ राजेंद्र नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था। राजेंद्र ने पूछताछ में बताया था कि यह मांस शरीफ, इंतजार, मुस्तकीम और साहिल का है। राजेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया था कि वह अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं का कटान करता है और उनके मांस को अलग-अलग जगहों पर बेचता है। इसी मामले में वांछित चल रहे शरीफ और साहिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने आगे बताया कि शेष अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल गोतस्करों का उपचार सीएससी शामली में जारी है।
https://ift.tt/NmbpQ9a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply