DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शामली में झाड़ियों में मिला नवजात का भ्रूण:स्वास्थ्य विभाग पर अवैध लिंग जांच रोकने में लापरवाही का आरोप

शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत में झाड़ियों से एक नवजात का भ्रूण मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। यह भ्रूण बनत कस्बे के मोहल्ला प्रेमनगर के पास इमाम साहब जोहड़ के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला। इसे सबसे पहले वहां खेल रहे बच्चों ने देखा, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भ्रूण के साथ झाड़ियों में कुछ दवाइयों के रैपर, खून से सनी रूई और एक पॉलिथीन भी मिली। आशंका है कि इसी पॉलिथीन में भ्रूण को लाकर फेंका गया था। लोगों ने शव को दफनाया स्थानीय निवासी वसीम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने पर लोगों ने एकजुट होकर नवजात के शव को गड्ढा खोदकर दफनाया और उसका अंतिम संस्कार किया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना ने शामली के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि विभाग अवैध लिंग जांच और भ्रूण हत्या के मामलों को रोकने में लापरवाही बरत रहा है। दरअसल, शामली जनपद में कई ऐसे अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग लाइसेंस देकर संचालित करवाता है। इनमें से कई को बाहरी टीमों ने लिंग जांच और भ्रूण हत्या के मामलों में उजागर किया है, लेकिन शामली की स्थानीय टीम ने आज तक ऐसे किसी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है। प्रसव पूर्व लिंग की जांच करना गैर-कानूनी है, फिर भी शामली में यह अवैध धंधा बेरोकटोक जारी है। इसी लापरवाही के चलते इस तरह के अवैध कार्य बढ़ रहे हैं।


https://ift.tt/ABfl96R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *