शामली जनपद के थाना भवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया।गांव के अजय और छोटू उर्फ हरदिल द्वारा दो लड़कियों से छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने तो पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया, लेकिन कुछ ही समय बाद उसी पीड़ित परिवार—दोनों लड़कियों, उनकी मां, भाई और पिता—पर भी पुलिस ने मुकदमा ठोक दिया।परिवार का आरोप है कि यह मुकदमा फर्जी नाम जोड़कर दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी बेटियों के साथ अजय और छोटू काफी समय से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसकी शिकायत जब उनके परिवार से की गई तो कहासुनी में आरोपी की मां को चोट लग गई।इसके बाद 2 तारीख को दोनों आरोपी पीड़ितों के घर पहुंचे और लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया।इस हमले में दोनों लड़कियां और उनकी मां बुरी तरह घायल हो गईं।इसके बाद छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना के समय 50–60 किमी दूर थे पिता और भाई पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने जिस मुकदमे में चार लोगों को नामजद किया है, उनमें लड़की के भाई और पिता उस समय मौके पर थे ही नहीं।दोनों मुजफ्फरनगर के काकरौली क्षेत्र में शादी समारोह में हवाई काम कर रहे थे और घटना से एक दिन पहले ही वहां पहुंचे थे।परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना जांच फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर दिया। चश्मदीद पहुंचे एसपी दफ्तर—सबूत दिखाए, दो नाम हटाने के आदेश जब पीड़ित महिला के रिश्तेदारों और परिचितों को खबर लगी, तो वहीं मौजूद चश्मदीद गवाह सीधे एसपी शामली के पास पहुंचे।उन्होंने वीडियो व अन्य सबूत दिए कि लड़की के पिता और भाई घटना के वक्त मौके पर नहीं थे।इस पर एसपी ने तत्काल केस की समीक्षा कराई और मुकदमा संख्या 423/25 से दो नाम हटाने का आदेश दिया।पीड़ितों को जांच अधिकारी के पास भेजकर बयान दर्ज करवाए गए। हमलावर अब तक फरार, पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना को कई दिन हो चुके हैं, लेकिन मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपी अजय और छोटू को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों की गिरफ्तारी की अपील कर रहा है।
https://ift.tt/4LFJtg7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply