शामली के कांधला थाना क्षेत्र के खंद्रावली अंडरपास के पास एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मुश्किल से उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायल चालक की पहचान कैराना निवासी शिवम के रूप में हुई है। घटना के समय आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार में आग की लपटें देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिवम को कार से बाहर निकाला। शिवम को गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि, उसकी हालत बिगड़ने पर उसे शामली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल युवक के होश में आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध परिस्थितियां सामने आई हैं। जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित की कार से शराब की एक बोतल भी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी में कुछ अन्य लोग भी हो सकते थे, जो घटना के दौरान अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/IMVdBwK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply