शामली जिले में बुटराड़ी बिजलीघर के पास एक गन्ने के खेत में हरियाणा निवासी एक दंपत्ति बेहोशी की हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान हरियाणा के कैथल जिले के कुंडली निवासी 30 वर्षीय नरेश कुमार और उनकी पत्नी सोना के रूप में हुई है। दंपत्ति की बाइक भी घटनास्थल पर खड़ी मिली थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 4 तस्वीरें देखिए… डायल 112 पुलिस ने दंपत्ति को शामली के जिला अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी सोना की सांसें चल रही थीं, जिन्हें गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। हालांकि, मेरठ पहुंचने पर उनकी भी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेश ने एक साल पहले उत्तर प्रदेश के खुशीनगर निवासी सोना से कोर्ट मैरिज की थी। परिवार से अनबन के कारण नरेश अपनी पत्नी के साथ कुंडली में एक अलग मकान में रह रहे थे। शामली में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे नरेश के नाना वीरेंद्र और मां पूनम ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पुलिस से मिली। आशंका जताई जा रही है कि दंपत्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
https://ift.tt/PqEvUun
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply