शामली में किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ठाकुर लाखन सिंह के नेतृत्व में पहुंचे इन कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को सौंपा। ज्ञापन में दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पर गोगवान जलालपुर और भैसानी इस्लामपुर के पास कट और सर्विस रोड बनाने की प्रमुख मांग की गई है। संगठन का कहना है कि वर्तमान अंडरपास की ऊंचाई कम होने के कारण किसानों के गन्ने और भूसे से भरे वाहन वहां से नहीं गुजर पाते। संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि किसानों की इन समस्याओं को पूर्व में भी जनपद स्तरीय अधिकारियों के समक्ष रखा गया था। उस समय समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। किसानों ने अधिकारियों से मांग की है कि उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए ताकि उन्हें आवागमन में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके। इस प्रदर्शन के दौरान युवा जिलाध्यक्ष शहजाद पुण्डीर सहित साबिर, नरेश, कामिल, आजाद, युनूस और अकमल जैसे कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/7MVRcSw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply