शामली कलेक्ट्रेट परिसर में तहसीलदार कार्यालय के पास एक जहरीला सांप देखा गया। सांप के दिखने से कर्मचारियों में हलचल मच गई और सुरक्षा के मद्देनजर परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ने का अभियान चलाया। कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद विशेषज्ञों ने सांप को सफलतापूर्वक काबू में कर लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह रसेल वाइपर प्रजाति का सांप था, जो एशिया की सबसे जहरीली प्रजातियों में से एक है। इसकी एक बाइट जानलेवा हो सकती है। कलेक्ट्रेट परिसर में इस खतरनाक प्रजाति के सांप का मिलना चिंता का विषय है। अधिकारियों ने आशंका जताई कि यह सांप संभवतः आसपास के खेतों या झाड़ियों से भटककर परिसर में आ गया होगा। रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने परिसर में साफ-सफाई और झाड़ियों की कटाई के निर्देश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/S5fmiuI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply