DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शादी से 20 दिन पहले असिस्टेंट बैंक मैनेजर का सुसाइड:सोनभद्र के होटल में फंदा लगाया, लिखा- लोन लेकर गलती की, कच्ची मिट्टी में दफना देना

सोनभद्र में शादी से 20 दिन पहले केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। होटल के कमरे में उनका शव लटका मिला। जेब में सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है- मैंने लोन लेकर गलती की। अम्मी-बाबा माफ देना। मुझे कच्ची मिट्‌टी में ही दफन कर देना। होटल के स्टाफ ने रूम का दरवाजा न खुलने पर अफसरों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के सामने दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर पंखे के कुंडे के सहारे असिस्टेंट मैनेजर का शव मफलर के सहारे लटका मिला। मामला रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय पर स्थित न्यू सवेरा होटल का है। पुलिस ने शव को उतारकर परिवार वालों को सूचना दी। उसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पहले देखें 3 तस्वीरें… अब समझिए पूरा मामला वाराणसी के गोविंदपुरा दालमंडी निवासी अब्बास अहमद जैदी (33) पुत्र जफर अब्बार सोमवार को केनरा बैंक के रिकवरी के काम से सोनभद्र आए थे। वो रॉबर्ट्सगंज स्थित न्यू सवेरा होटल में ठहरे थे। परासी स्थित बैंक शाखा में शाखा प्रबंधक समेत अन्य बैंक कर्मियों से मुलाकात की। इसके बाद मुडिलाडिह डिग्री कॉलेज पहुंचकर खाता खुलवाने को लेकर बातचीत की थी। उसके बाद होटल में खाना खाने के बाद सो गए थे। मंगलवार सुबह होटल स्टाफ ने उनके कमरे के बाहर नाश्ता रखा, लेकिन काफी देर तक वे बाहर नहीं आए। दिन भर मंडल कार्यालय में भी उनकी कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची। शाम तक संपर्क न होने पर बैंककर्मियों ने होटल प्रबंधन से जानकारी ली। उसके बाद स्टाफ रूम के बाहर पहुंचा तो नाश्ता बाहर ही रखा था। उसके बाद कई बार आवाज दी गई लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद होटल स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बैंक कर्मियों की मौजूदगी में जब होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। अब्बास अहमद का शव पंखे के कुंडे के सहारे लटक रहा था। सूचना मिलते ही सीओ नगर रणधीर मिश्रा, कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सुसाइड नोट में ये लिखा जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था- सबकी शराफत, भोलेपन और भरोसे का नाजायद फायदा उठाया है हमने, अपने हर फैसले के हम ही जिम्मेदार हैं। हो सके तो माफ कर देना सभी लोग हमको। बहुत बड़ी गलती हो गई लोन लेकर। आप सबका इतना प्यार मिला, इसको कभी नहीं भूल सकता। हमको कच्ची मिट्टी में दफन कर दीजिएगा। अम्मी बाबा आई एम सॉरी। परिजनों से पूछताछ के दौरान ये भी पता चला है कि अब्बास ने होम लोन ले रखा था। जिसकी वजह से उनकी सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा लोन की किस्त का कट जाता था। बाकी 25 फीसदी ही उनको मिल रहा था। जिसके चलते वो परेशान थे। पिता बोले- दुकानें बेचकर पैसे चुकाने को कहा था पिता ने बताया- अब्बास अहमद जैदी की शादी 28 दिसंबर को तय थी। घर में जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच इस घटना से पूरे परिवार तो तोड़कर रख दिया है। हमारी गोदौलिया, वाराणसी में कॉस्मेटिक की दुकान है और मैंने बेटे को भरोसा दिया था कि दालमंडी स्थित दुकानों को बेचकर पूरा होम लोन चुका दिया जाएगा। इसके बावजूद अब्बास लगातार दबाव में चल रहा था। सीओ बोले- राइटिंग का कराया जाएगा मिलान सीओ नगर रणधीर मिश्रा ने बताया- होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कमरे का दरवाजा तोड़ने पर अंदर शव मिला। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लोन के चलते दबाव की बात लिखी गई है। फॉरेंसिक टीम से उनकी राइटिंग का मिलान कराया जा रहा है। सुसाइड के अलावा भी दूसरे एंगल से जांच की जा रही है। ———– ये खबर भी पढ़ें मुस्लिम पत्नी के लिए मां-बाप को 6 टुकड़ों में काटा:जौनपुर में इकलौते इंजीनियर बेटे ने सात बोरियों में भरकर नदी में बहाया जौनपुर में मुस्लिम पत्नी के लिए इकलौते इंजीनियर बेटे ने मां-बाप की हत्या कर दी। माता-पिता का सिर खलबट्‌टे (इमाम दस्ता) से कूच दिया। फिर आरी से काटकर दोनों शवों के 6 टुकड़े किए। शव के टुकड़ों और अवशेष 7 बोरियों में भरकर कार से गोमती नदी के किनारे पहुंचा। उसने बारी-बारी से सभी बोरियां नदी में फेंक दी। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/Ka0XEG4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *