प्रयागराज के फाफामऊ पुल पर सोमवार की देर रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। बाइक से घर लौट रहे दोनों को अज्ञात वाहन ने इतनी तेज टक्कर मारी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों साले-बहनोई थे और शादी से लौट रहे थे। एक झूंसी दूसरा कर्नलगंज का रहने वाला
झूंसी की पुरानी बस्ती निवासी राहुल कुमार (24) और उनके बहनोई सनी कुमार, निवासी शादियाबाद (थाना कर्नलगंज), सोमवार की रात फाफामऊ के कांशीराम कॉलोनी में हुए विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। रात देर में दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। गंगा पुल के पास हुआ भीषण टक्कर
जैसे ही दोनों फाफामऊ गंगा पुल के करीब पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरते ही मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसे की खबर से परिवारों में मातम
घटना की सूचना मिलते ही दोनों पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचे। युवकों की मौत से दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। रिश्तेदार और परिचित भी सदमे में हैं। CCTV खंगाल रही पुलिस
फाफामऊ एसओ अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक का पता लगाया जा सके अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/lxR1uM2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply