दिल्ली से एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए आगरा आया हुआ था। आगरा से दिल्ली जाने के लिए एसएस ट्रेवल्स से गाड़ी बुक की थी। शादी से लौटसे समय परिवार के ज्वेलरी चोरी हो गई। पीड़ित ओमप्रकाश ने थाना सिकंदरा में टैक्सी ड्राइवर पर साजिशन चोरी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि 10 दिसंबर को उनके भतीजे की शादी थी। जिसमें दिल्ली से परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। शादी संपन्न होने के बाद परिवार को दिल्ली वापस भेजने के लिए शास्त्रीपुरम स्थित एसएस ट्रेवल्स से एक टैक्सी बुक की गई, टैक्सी ड्राइवर का नाम कपिल है। घर से सामान लादने से पहले छोटे भाई की पत्नी तारावती ने अपने आभूषणों का बैग चेक कर दोबारा बंद कर दिया था। इसी दौरान टैक्सी चालक कपिल की नजर उस बैग पर पड़ गई। यात्रा के दौरान चालक ने तय मार्ग बदलते हुए मथुरा की ओर गाड़ी मोड़ दी। विरोध करने पर उसने एक्सप्रेसवे से जाने की बात कही और रास्ते में फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति से संपर्क कर सुल्तानगंज की पुलिया पर मिलने की बात की। वहां गाड़ी रोककर चालक ने बाहर उतरकर किसी व्यक्ति से अलग हटकर बातचीत की। इसके बाद मथुरा बाईपास पर बने एक ढाबे पर गाड़ी रोकी गई। जब परिवार दिल्ली पहुंचा और सामान खोला गया तो आभूषणों का बैग गायब मिला। पीड़ित के अनुसार बैग में करीब 21.5 तोला सोने के आभूषण थे, जिनमें हार, टीका, लक्ष्मी माला, झुमकी, कंगन, कड़े और अंगूठियां शामिल हैं। पीड़ित ने टैक्सी चालक पर साजिशन आभूषण चोरी कराने का आरोप लगाते हुए थाना सिकन्दरा में मुकदमा दर्ज कराया है।
https://ift.tt/Qi8zZSC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply