जालौन के उरई में राठ रोड स्थित विजय विक्रम गेस्ट हाउस में हुए मारपीट प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान सामने आया था, जब आरोपियों ने महिलाओं और बुजुर्गों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज ने पूरी वारदात को स्पष्ट कर दिया। इसके आधार पर पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू की और आरोपितों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप, सर्वेश और प्रसून के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शादी समारोह में डीजे पर नाचते समय इन युवकों ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कीं। जब महिलाओं और परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए थे। पीड़ित परिवार ने उरई कोतवाली में घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि जब पुलिस तीनों आरोपियों को जॉब मंडी चौकी से कोर्ट ले जाने लगी तो वे हवालात से लंगड़ाते हुए बाहर निकले। इसे देखने के बाद मौके पर मौजूद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। हालांकि, पुलिस ने इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपियों से काफी कड़ाई से पूछताछ की गई। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि ये युवक शराब के नशे में थे और माहौल बिगाड़ने की नीयत से कार्यक्रम में घुसे थे, जिसके कारण विवाह समारोह में कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
https://ift.tt/DoAIdcE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply