मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में चलती ट्रेन से प्रेमी प्रेमिका ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका घायल है। मृतक प्रेमी को उसकी पत्नी और परिजन हरियाणा से बरामद कर बिहार ले जा रहे थे। मामले में मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति को साथ में मौजूद लड़की ने धक्का दिया था। कोटवन चौकी क्षेत्र की घटना शनिवार को कोसी होडल के बीच कोटवन चौकी के पास डाउन ट्रैक पर एक महिला और एक पुरुष पड़े हैं। जहां से सिविल पुलिस ने RPF की मदद से दोनों को कोसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस की मदद से भेज दिया। जहां से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि पुरुष को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तलाशी में मिला पहचान पत्र पुलिस ने जब मृतक पुरुष के कपड़ों की तलाशी ली तो उनके पास से कोई टिकट नहीं मिला। पुरुष के कपड़ों से Covid 19 सर्टिफिकेट और श्रम कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान सतीश कुमार और महिला की पहचान पुष्पा देवी पत्नी राजदेव सिंह गांव इब्राहिमपुर वार्ड नंबर 7 भोजपुर बिहार के रूप में हुई। ब्रह्मपुत्र मेल से कर रहे थे सफर पहचान होने के कुछ देर बाद ही कोसी GRP को सूचना मिली कि आगरा रेलवे स्टेशन पर रवीना नाम की महिला ने शिकायत की है कि उसका पति किसी स्टेशन पर उतर गया है। इस सूचना को चेक किया और मृतक का हुलिया बताया तो वह सतीश निकला। रवीना ने पुलिस को बताया कि उसका पति सतीश किसी पुष्पा नाम की महिला के साथ प्रेम संबंधों में रह रहा था। वह उसे अपने परिवार के साथ बरामद कर ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से बिहार ले जा रही थी। नींद लगने पर हुआ गायब रवीना ने बताया कि वह लोग S4 बोगी में सफर कर रहे थे। देर रात नींद लग गई। इसी दौरान सतीश बाथरूम जाने की बात कह कर वहां से चला गया। आगरा में जब आंख खुली तो पता चला वह नहीं है। इसकी जब पुलिस से शिकायत की तो जानकारी हुई कि उसने ट्रेन से छलांग लगा दी है। रवीना ने आरोप लगाया कि उसके पति को उसकी प्रेमिका पुष्पा ने धक्का दिया और फिर खुद कूद गई। 10 साल पहले हुई थी शादी रवीना ने बताया कि उसकी 2015 में शादी हुई थी। दोनों खुशी से रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं। एक 7 साल का है जबकि दूसरा 5 साल का है। रवीना ने बताया दोनों बहुत खुश थे। लेकिन 3 साल पहले उसका पति काम का बहाना कर गांव से हरियाणा आ गया। इस दौरान वह केवल फोन से बात करता था। लेकिन जगह नहीं बताते थे। इस साल अगस्त से फोन बदल दिया और संपर्क नहीं हुआ। तलाश की तो मिले हरियाणा के सीकरी में रवीना ने बताया कि अगस्त से तलाश कर रहे थे। लेकिन 5 दिन पहले सूचना मिली कि सतीश हरियाणा के सीकरी इलाके में है। इस पर वह यहां आए। जिसके बाद शनिवार को वह उसे लेकर जा रहे थे ,लेकिन यह हो गया। रवीना ने बताया वह तो गांव है लेकिन उसके परिवार वाले गए हैं पोस्टमॉर्टम हाउस पर। पुलिस को नहीं मिली तहरीर इस मामले में थाना कोसी प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि सूचना मिली थी शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया है। लेकिन अभी तक परिजन नहीं आए न कोई तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर जो विधिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी। वहीं रवीना ने बताया उन्होंने रेलवे पुलिस को सूचना दे दी है।
https://ift.tt/oRwUFJK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply