ऊसराहार थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में नाचने को लेकर हुई कहासुनी के बाद युवक पर फायर करने वाला आरोपी शेष कुमार यादव पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल, एक रायफल, जिंदा कारतूस और एक i10 कार बरामद की है। घटना 30 नवंबर की रात उस समय हुई जब वादी अवधेश कुमार का पुत्र सूर्यकांत उर्फ पुष्कर दर्शन वाटिका, ताखा में एक शादी में शामिल होने आया था। समारोह में शामिल शेष कुमार यादव निवासी जनता कॉलोनी, न्यू मंडी, इटावा से नाचने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर शेष कुमार ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर की पिस्टल निकालकर सूर्यकांत के पेट में फायर कर दिया और मौके से भाग निकला। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए सूर्यकांत को तत्काल पुष्पांजलि अस्पताल, आगरा रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दबिशें शुरू कीं। सोमवार को ऊसराहार पुलिस ने शेष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, 315 बोर की लाइसेंसी रायफल, आठ कारतूस और i10 कार यूपी 83 AZ 2446 बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सुमित की शादी में अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर आया था और गुस्से में आकर गोली चला दी। पुलिस ने बरामद हथियारों और लाइसेंस को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी, उपनिरीक्षक हाकिम सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश सिंह, कॉन्स्टेबल अंकित कुमार और पंकज कुमार शामिल रहे।
https://ift.tt/tiBpfeM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply