मेरठ के कमालपुर गांव में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में गौमांस परोसे जाने की फर्जी सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि यह सूचना गलत थी। हालांकि, इसी दौरान पास में अवैध मांस कटान का भंडाफोड़ हुआ और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल थाना पुलिस को गुरुवार देर रात कमालपुर गांव में शादी में गौमांस परोसे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार्यक्रम स्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गौमांस परोसने की सूचना पूरी तरह फर्जी थी और किसी ने जानबूझकर गलत जानकारी दी थी। पुलिस की मौजूदगी के दौरान ही पास में अवैध रूप से मांस कटान की गतिविधि का पता चला। मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने भूरा अहमद (पुत्र अब्दुल हकीम) और सोनी (पुत्र इरशाद) को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों किठौर थाना क्षेत्र के व्यापारियन कस्बा मौसमखानी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से कटान में इस्तेमाल होने वाले औजार, रक्तयुक्त उपकरण और पशुओं के अवशेष बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शादी में गौमांस परोसने की सूचना फर्जी थी, लेकिन अवैध कटान के प्रमाण मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे कब से इस अवैध काम में शामिल थे और उनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग जुड़े हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कानूनी कार्यवाही पूरी कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है जिसने फर्जी सूचना देकर अनावश्यक तनाव और अफरा-तफरी फैलाई थी।
https://ift.tt/qOL14CD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply