झांसी में शादी तय होने के बाद एक युवती ने सुसाइड कर लिया। उसकी बड़ी बहन ट्यूशन पढ़ाने गई थी, जबकि युवती घर पर अकेली थी। जब बड़ी बहन घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो युवती चादर से फंदा बनाकर पंखे पर लटकी थी। आनन फानन में परिजन उसे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड के कारणों के बारे में परिजन नहीं बता पाए। उसके मोबाइल से राज खुलेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा स्थित कछियाना मोहल्ले का है। LLB कर चुकी थी दीपा मृतका का नाम दीपा भारती (25) पुत्र मुन्ना लाल भारती था। वह तालपुरा स्थित कछियाना मोहल्ले में रहती थी। मृतका के मामा प्रेमचंद ने बताया- दीपा एलएलबी पास कर चुकी थी और अब वह बड़ी बहन रीना के साथ घर पर रहती थी। शुक्रवार शाम को रीना ट्यूशन पढ़ाने गई थी, जबकि दीपा अकेली थी। शाम करीब 6:30 बजे घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी दीपा ने कोई जबाव नहीं दिया। शक होने पर दरवाजा को तोड़ा तो पंखे पर फंदा बनाकर दीपा लटकी थी। परिजन नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज लाए। जहां डॉक्टरों ने दीपा को मृत घोषित कर दिया। माता-पिता की हो चुकी है मौत दीपा की मौत के बाद घर में मातम छाया है। दीपा के पिता मुन्ना लाल नामी वकील थे। उनकी दस साल पहले मौत हो गई थी। जबकि दीपा की मां ऊषा की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। 4 बहनों में दीपा सबसे छोटी थी। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। वह परिवार के साथ अगल रहता है। जबकि दीपा की दो बहनों की शादी हो चुकी है। अब दीपा अपनी बहन रीना के साथ रहती थी। पिछले दिनों उसकी शादी तय हो गई थी। जब जल्द ही शादी की डेट फाइल होने वाली थी।
https://ift.tt/sxNiTlS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply