शामली में एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी पर घर से कीमती जेवर और नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला सिटी क्षेत्र के नाला पटरी आर्यपुरी का है। शादी के 9 दिन बाद गायब हुई पत्नी पीड़ित अर्चित (27) ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर को रिंकी नामक युवती से हुई थी। आरोप है कि 20 नवंबर को रिंकी घर से सोने-चांदी के जेवर, 1 लाख 30 हजार रुपए नकद, फोन और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। शादी कराने वाले चार लोगों पर संदेह अर्चित के अनुसार उसकी शादी कार्तिक (सहारनपुर), अनुज (पीनना, मुजफ्फरनगर), मोनू पांचाल (कुरुक्षेत्र) और टीनू ने मिलकर कराई थी। इसके बदले उन्होंने उससे 2 लाख रुपए लिए थे।अर्चित के मुताबिक शादी ग्राम पंचायत प्रतापगढ़, मां काली मंदिर, कुरुक्षेत्र में संपन्न कराई गई। जहां जयमाला भी डाली गई। शादी के शुरुआती कुछ दिन रिंकी सामान्य रूप से उसके साथ रही, घूमने और खरीदारी पर भी जाती रही। वापस लाने का वादा, लेकिन नतीजा शून्य रिंकी के लापता होने के बाद जब अर्चित ने शादी कराने वाले आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने सोमवार तक वापस भेज देने का आश्वासन दिया। लेकिन रिंकी नहीं लौटी और बाद में उनका संपर्क भी टूट गया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शादी कराने वाले चारों लोगों की भूमिका और रिंकी के फरार होने की परिस्थितियों की जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
https://ift.tt/uPYC1bX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply