एटा में शादी के 35 दिन बाद नवविवाहिता का शव उसके घर के अंदर बेड पर मिला। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मायके पक्ष ने पति, सास और ससुर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के शिवसिंहपुर गांव का है। मृतका की पहचान भजन लाल की पुत्री लक्ष्मी के रूप में हुई है। जिसकी शादी 5 नवंबर को जगरूप के पुत्र अभिषेक से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। पिता भजन लाल निवासी पीलुआ ने बताया कि बेटी की शादी धूमधाम से की गई थी। जिसमें लगभग 10–12 लाख रुपए खर्च हुए थे। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही सास और ससुर गाड़ी की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। भजन लाल ने बताया कि दो दिन पहले जब वह बेटी से मिलने पहुंचे, तो पति अभिषेक ने कहा, आपने अपनी बेटी जबरन थोप दी है। पिता का दावा है कि उन्होंने तब अभिषेक से पूछा था कि क्या उसका किसी अन्य महिला से संबंध है। यदि ऐसा है, तो वह अपनी बेटी को वापस ले जाएंगे। लेकिन शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी बेड पर मृत पड़ी है। घटना के बाद पति, सास और ससुर घर से फरार बताए जा रहे हैं। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जांच पड़ताल किया। शव बेड पर पड़ा था। गले में रस्सी का निशान पाया गया है। शुरुआती जांच में पति–पत्नी के बीच विवाद की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/WL0AxIw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply