बागपत में एक शादी तीन दिन बाद ही विवादों में घिर गई। दुल्हन के ससुराल छोड़कर चले जाने के बाद पति और पत्नी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला सोशल मीडिया पर आ गया। जहां दुल्हन ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव का है। सनी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी दिल्ली की किरण नामक युवती से कराई गई थी। लेकिन शादी के महज तीन दिन बाद ही वह जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। सनी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने यह शादी कराई थी। उसने इसके लिए दो लाख रुपए लिए थे। सनी ने आरोप लगाया कि उसे युवती को हिंदू बताया गया था। लेकिन बाद में दिल्ली जाकर पता चला कि युवती का असली नाम इनाया है। वह मुस्लिम है। सनी का दावा है कि युवती का परिवार भी उसे वहां नहीं मिला। दहेज लाने से किया इनकार इन आरोपों के बाद युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष सामने रखा। वीडियो में युवती ने कहा कि शादी के बाद सनी और उसके परिवार के सदस्यों ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण शुरू कर दिया था। शोषण से परेशान होकर वह अपनी बहन के साथ अपने घर लौट गई। युवती ने कहा कि घर जाते समय उसे सनी के परिवार की ओर से कोई पैसा या सामान नहीं दिया गया था। उसने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। युवती ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने दहेज लाने से इनकार किया, तो सनी और उसके परिवार के सदस्यों ने उसे किसी अन्य स्थान पर बेचने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। इस बात की जानकारी मिलने पर वह डर के कारण अपने मायके चली गई। युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। चांदीनगर थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि तहरीर मिलती है तो दोनों पक्षों से पूछताछ कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/EoKIdfY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply