फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में खजुहा मुगल रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार राकेश उर्फ छोटू (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना वावन इमली के समीप राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने हुई। तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकें आपस में टकरा गईं, जिससे उनमें सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। मृतक की पहचान भावराजपुर, थाना जाफरगंज, फतेहपुर निवासी चंद्रभान के पुत्र राकेश उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घायलों में कस्बा सोहन ईंट गांव, थाना खागा निवासी हीरालाल के पुत्र मोहन (35) और वंश का पुरवा माजरे सोहन ईट गांव, थाना खागा निवासी राज नारायण के पुत्र वीरेंद्र कुमार (35) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने राकेश उर्फ छोटू को मृत घोषित कर दिया। मृतक की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राकेश के बड़े भाई अमित ने बताया कि राकेश की शादी 30 नवंबर को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में स्वर्गीय रामआसरे की पुत्री लक्ष्मी के साथ हुई थी।
https://ift.tt/4CkRbjv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply