उन्नाव के दही थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों ने दामाद और उसके माता-पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान 24 वर्षीय स्वेच्छा वर्मा के रूप में हुई है, जिनके पिता मनोज वर्मा का निधन कोरोना के कारण पहले ही हो चुका था। स्वेच्छा की शादी एक माह पूर्व 4 दिसंबर को सूरज सिंह से हुई थी। यह एक प्रेम विवाह था, जिसमें दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए थे। स्वेच्छा के बाबा प्रेम नारायण वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दामाद सूरज सिंह और उसके माता-पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पौत्री के पैर जमीन पर टिके हुए थे, जिससे यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या प्रतीत होती है। वहीं, सूरज के पिता श्याम नरेश सिंह ने बताया कि रात में शादी की एक माह की सालगिरह होने पर बेटा सूरज पिज्जा लेकर आया था। उन्होंने हैरानी जताई कि ऐसा क्या हुआ कि बहू ने फांसी लगा ली। दही थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/kr5NDI6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply