मथुरा के बलदेव क्षेत्र स्थित नगला बली (कठैला) गांव में देर शाम एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय राजू की मौत हो गई। वह अपनी भतीजी की शादी का सामान लेकर घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिवारजन गंभीर हालत में राजू को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध बताया है और पूरी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि दुर्घटना असामान्य परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। राजू के बड़े भाई लाल सिंह की बेटी की शादी सोमवार को होनी थी। राजू इसी शादी के लिए आवश्यक सामान लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। सोमवार को राजू का अंतिम संस्कार होना था, और उसी दिन उनकी भतीजी की शादी भी तय थी। परिवार ने पहले भतीजी की डोली विदा की, जिसके बाद राजू का अंतिम संस्कार किया गया। यह स्थिति परिवार के लिए अत्यंत कठिन थी। राजू अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र क्रमशः दो साल और चार माह है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/GQUwnWx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply