रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में शादी का वादा कर एक युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शिवम पुत्र राममिलन के रूप में हुई है, जो ग्राम देवीखेड़ा, पोस्ट राघौपुर, थाना बछरावां, जनपद रायबरेली का निवासी है। उसे 13 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, देवीखेड़ा निवासी शिवम ने लगभग दो वर्ष पूर्व एक युवती (काल्पनिक नाम सीमा) को प्रेम जाल में फंसाया था। उसने युवती से विवाह करने का वादा किया, जिसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने विवाह करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब मामले में विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को जेल भेज रही है। यह गिरफ्तारी 8 नवंबर 2025 को बछरावां थाने में दर्ज लिखित शिकायत के आधार पर हुई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि शिवम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बछरावां राजीव सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर की आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित की गई थी और कई बार आरोपी के घर पर दबिश भी दी गई लेकिन फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लेते हुए मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/R83ysSA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply