रूरा थाना क्षेत्र के अमौली ठाकुरन गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ शोषण और उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता इस समय उर्सला अस्पताल के ICU में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक, गांव का ही युवक आशिफ खान पुत्र हबीब खान पिछले कई महीनों से युवती को परेशान कर रहा था। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया। इससे तनाव और अवसाद में आकर युवती ने 10 अक्टूबर को घर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। परिवार ने समय रहता उसे बचा लिया गनीमत ये रही की परिवार ने समय रहते उसे फंदे से उतार लिया और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान आरोपी युवक भी अस्पताल तक पहुंचा और इलाज कराने का भरोसा दिया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि जैसे ही युवती की स्थिति बिगड़ने लगी तो आरोपी और उसके परिवार के लोग उसे बीते रविवार को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर छोड़कर फरार हो गए। डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा उपचार अस्पताल में डॉ. सपन गुप्ता की निगरानी में युवती का उपचार जारी है। डॉक्टर का कहना है कि “युवती की स्थिति अभी भी गंभीर है। हालांकि पहले की तुलना में कुछ सुधार हुआ है। ICU में डॉक्टरों की एक टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।” पिछले कई महीनों से कर रहा था छेड़छाड़ पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी युवक आए दिन लड़कियों से छेड़छाड़ करता था और गांव में दहशत फैलाए रहता है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग और प्रधान आरोपी की मदद कर रहे हैं, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई धीमी पड़ रही है। परिजनों से कड़ी कार्रवाई की मांग की परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, बेटी को न्याय नहीं मिल पाएगा। अभी बेटी बोलने के हालत में भी नहीं हैं।
https://ift.tt/RzvqVcN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply