सहारनपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन सवेरा 2.0’ अभियान के तहत एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से 95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई डीआईजी अभिषेक सिंह व एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर थाना चिलकाना पुलिस ने की है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चिलकाना पुलिस टीम बुधवार को नियमित गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पटनी गांव के पास पेट्रोल पंप से कालू माजरा मार्ग पर एक ट्यूबवेल के पास एक युवक स्मैक की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दुमझेड़ा निवासी उस्मान पुत्र इरफान के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 95 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक मिली। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर प्लस बाइक भी जब्त कर ली है। जांच में पता चला है कि आरोपी उस्मान लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय है। उसके खिलाफ थाना चिलकाना में एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कुल पांच आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि उस्मान क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है और उसकी गिरफ्तारी से अन्य तस्करों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर उसके संपर्कों, सप्लाई चेन और वित्तीय नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि युवाओं को इस अवैध कारोबार से बचाया जा सके।
https://ift.tt/Itn3Bk4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply